रोड़ियों से भरे डंपर के नीचे दबने से गार्ड की मौत, मजबूरी में कर रहा था गार्ड की नौकरी…

0
Guard died in alwar after burries under a dumper full of rods

राजस्थान के अलवर में रविवार सुबह 4 बजे रोडियों से भरे डंपर के नीचे दबने से एक गार्ड की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने किसी तरह जेसीबी की मदद से रोड़ियों को वहां से हटवाया। वहां गार्ड का दबा हुआ शव मिला जिसे राजीव गांधी अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

घटना अलवर के भवानी तोप की बताई जा रही है। यहां रोड़ी से भरे ट्रक के नीचे दबने से एक गार्ड की मौत हो गई। मृतक का नाम गजेंद्र सिंह बताया जा रहा है। वह अभी अविवाहित थे। अपने परिवार का भरन पोषण करने के लिए वह गार्ड की नौकरी करने लगा। गजेंद्र के पिता लकवे से ग्रसित है।

दरअसल कोरोना काल में नौकरी की समस्या और परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए गजेंद्र ने गार्ड की नौकरी ज्वाइन की। इन दिनों भवानी तोप इलाके में सीवरेज लाइन डली हुई है। नाले भी छोटे है जिसके कारण ओवरलोड गाड़ियों का टायर नाली में धंस जाता है। रविवार सुबह भी रोड़ी से भरा एक ट्रक नाली से फंस गया। गार्ड ट्रक को साइड में लगवा रहा था कि तभी रोड़ी से भरा ट्रक गार्ड के उपर गिर गया जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। हादसे के कई घंटों बाद गार्ड का शव बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

READ ALSO: कोरोना के कारण नहीं निकली सेना भर्ती, तनाव में आकर युवक ने की खुदकुशी, CM से मांगा था रोजगार….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here