दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया की हुई मौत, 76 वर्षीय जियोना चाना की थी 38 पत्नियां और 89 बच्चे….

0
Head of world's largest family ziyona chana died at the age of 76

दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जियोना चाना का रविवार को निधन हो गया। 76 वर्षीय जियोना चाना मिजोरम के निवासी थे। जियोना चाना के परिवार में उनकी 38 पत्नियां, 89 बच्चे व 33 नाती-पोते हैं। ट्विटर के जरिए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि “भारी मन से मैं और पूरा मिजोरम जियोना चाना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवार को दुनिया का सबसे बड़ा परिवार माना जाता है और वह उस परिवार के मुखिया थे। जियोना के परिवार के कारण पर्यटकों के लिए मिजोरम व उनका गांव बख्तवांग आकर्षण का एक केंद्र बन गया था।”

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जियोना बीमार चल रहे थे। हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ के चलते 11 जून को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आइजोल के एक अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया। हालांकि उनकी रविवार को दुखद मौत हो गई। गांव में उनका 4 मंजिला मकान है जिसमें 100 कमरे हैं। उनका पूरा परिवार उसी मकान में रहता है।

READ ALSO: रिश्ते तार तार: 19 साल की अविवाहित बेटी ने दिया बच्चे को जन्म, मां ने पिता का नाम पूछा तो बेटी शर्मिंदा होकर रोने लगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here