बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के भादरेस गांव में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां, बताया जा रहा है की, एक प्रेमी जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सभी लोग हैरान है। और बता दें की, सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और फिर दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखा दिया।
जानकारी मिली है की, कैलाश कुमार रीजा राम उम्र 20 वर्ष जाति भील भादरेस और लीला पुत्री नगाराम उम्र 19 साल निवासी भादरेस दोनों ही चचेरे भाई बहन है, उन दोनो ने प्रेम प्रसंग के चलते एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। जिसके बाद ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही शवों को नीचे उतारकर बाड़मेर के जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है।
वहीं इस पूरे मामले में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों ही आपस में चचेरे भाई बहन है, और उन दोनो के बीच प्रेम प्रसंग के चलते शादी करना संभव नहीं थी, इसलिए उन दोनो ने आत्महत्या करने का कदम उठाया है। वहीं, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस दोनो के शवों को उनके परिजनों को दे देगी। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच तेजी कर रही है।