सांप को कच्चा चबा गया ये आदमी, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान…

0
In tamilnadu man was chewed Raw by snake
Photo: Newstrend.News

मामला तमिलनाडु का है जहां, एक शख़्स ने दावा किया है कि सांप को चबाने से कोरोना वायरस नही होगा, और इतना ही नहीं वह कहता है कि वह ख़ुद कच्चा सांप चबाता है। चीन में दिखाया जाता कि, चीन जैसे देशों में इसका इस्तेमाल होता, लेकिन अब भारत में ऐसे शख़्स का वीडियो वायरल हुआ है, जो की सांप को खा रहा है। ये वायरल वीडियो बड़ी तेजी से फेल रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है की एक आदमी कच्चा सांप चबा रहा है ये तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला है। इस शख़्स का दावा है कि ऐसा करने से कोरोना ठीक हो जाएगा। ALSO READ THIS:कुत्ते को गैस के गुब्बारे में बांध कर हवा में उड़ा दिया, वीडियो वायरल होने पर युट्यूबर हुआ गिरफ्तार

खबर है की ये वीडियो वायरल होने के बाद कुछ पर्यावरणविदों ने इसकी शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जानकारी मिली है की युवक की पहचान पेरुमलपट्टी के वाडिवेल के रूप में हुई है। और वाडिवेल ने सांप को एक खेत से पकड़ा और उसके बाद उसे कोरोना के ईलाज के रूप में झूठा दावा करते हुए कच्चा चबा लिया। इसी दौरान उसके एक दोस्त ने उसका यह वीडियो बनाया, जिसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया। पुलिस ने आदमी से वाडिवेल के इस अपराध के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। ALSO READ THIS:दुखद खबर: सड़क हादसे में सेना के जवान का निधन, भाई की शादी में आया था जवान…

वही वन्यजीव अधिकारियों का इस विषय पर कहना है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होना बेहद खतरनाक है।वाडिवेल के दावे को नकारते हुए अधिकारियों ने कहा ऐसी हरक़त करना खतरों से खेलना जैसा है, वहीं किसी जानवर को कच्चा खाना कई रोगों को जन्म दे सकता है। और मालूम हो ऐसे कई मौके आते हैं, जब किसी भी चीज को कोरोना की दवा के रूप में प्रचारित किया जाता है। ये कितना जानवाला हो सकता था इसका अंदाजा कोई भी नही लगा सकता था।

ALSO READ THIS:भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, airforce ने जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़े पूरी जानकारी..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here