आपको बता दें की हरियाणा राज्य में चमत्कार देख गाँव वाले हैरान रह गए। करनाल ज़िले के मदनपुर गाँव में बारिश के दौरान चार बार आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान गांव के शिव मंदिर का गुंबद आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन मंदिर के अंदर फर्श पर त्रिशूल का निशान देख सब हैरान रह गए। गाँव वाले इसे भगवान का आशीर्वाद मान रहे हैं। यह ख़बर शनिवार की है सोशल मीडिया के माध्यम वाइरल ख़बर के ज़रिए इस घटना की सूचना प्राप्त हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ मदनपुर गाँव में शनिवार को ज़ोरदार बारिश हो रही थी। तेज बारिश के चलते गांव में चार बार बिजली गिरी। इस दौरान गांव के पुराने शिव मंदिर में जोरदार धमाके के साथ धुआं उठने लगा। बारिश बंद होने के बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर पहुंच कर देखा तो गुबंद का ऊपरी हिस्सा और दीवारें क्षतिग्रस्त नजर आईं। वहीं त्रिशूल का निशान फर्श पर बना हुआ देख लोग हैरान रह गए। लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। ALSO READ THIS:मंगेतर के आत्महत्या करने के बाद सेना के जवान ने भी की खुदकुशी, कहा तुम नहीं तो मैं भी यहां नहीं रहूंगा….
ग्रामीणों का कहना है कि भगवान शिव ने बड़े संकट को अपने सर ले लिया जिसकी वजह से ये बड़ी दुर्घटना होने से बच गई थी। मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण की गुहार लगाई है। बिजली गिरने से ग्रामीणों के अधिकतर बिजली उपकरण मीटर, इनवर्टर, पंखे आदि जल गए है। यहाँ तक की जिन उपकरणों के स्विच बंद थे वह भी जल गए हैं।
ALSO READ THIS:चमोली: पत्थर की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला की मौत, एक अन्य घायल….