चक्रवाती यास तूफान ने बंगाल और ओडिशा में खूब तबाही मचा रखी है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो गई। जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। तूफान के दौरान एक रिपोर्टर ने आम जन के साथ बातचीत की। रिपोर्टर ने एक व्यक्ति से सवाल किया कि आखिर वह इतने भीषण तूफान में घर से बाहर क्यों निकल रखा है। फिर शक्श ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि जिसने भी जवाब सुना वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
वीडियो में रिपोर्टर ने उस शक्श से पूछा कि “इतनी तेज हवा चल रही है, तूफान आने वाला है….आप इस समय घर से बाहर क्यों निकले हैं?”
शक्श ने जवाब दिया कि “आप बाहर निकले हैं, इसलिए हम भी बाहर निकले हैं। अगर हम बाहर नहीं निकलेंगे तो आप टीवी पर किसे दिखाएंगे।” आईपीएस अरुण बोथरा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह व्यक्ति कितना उदार आदमी है। मानवता के लिए कितना कुछ कर रहा है।