इस आधुनिक युग में हर कोई मोबाइल फ़ोन का आदी हो गया है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक मोबाइल का इस्तेमाल करने लगे हैं। आज हम आपको एक अजीबो ग़रीब ख़बर बताने जा रहे हैं। जहाँ एक शख़्स ने अपने मोबाइल फ़ोन को निगल लिया। डॉक्टरों की घंटों की मशक़्क़त के बाद उस आदमी को बचाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ कोसोवा के प्रस्टिना निवासी 33 वर्षीय एक शख्स ने अपने नोकिया 3310 सेलफ़ोन को निगल लिया। उसके बाद उस व्यक्ति का फ़ोन उसके पेट में जाकर फँस गया। जिसका इलाज डॉक्टर स्केंडर तेलाकू ने किया। डॉक्टर ने घंटों की मशक़्क़त के बाद इस मोबाइल फ़ोन को पेट से बाहर निकाला।
डॉक्टरों ने बताया कि फ़ोन की बैटरी की वजह से युवक अपनी जान भी गंवा सकता था। डॉक्टर ने अच्छा काम करते हुए युवक को बचा लिया। सफल ऑपरेशन के बाद डॉ तेलजाकू ने फेसबुक पर फोन की तस्वीरें, एक्स-रे और एंडोस्कोपी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। डॉ. तेलजाकू ने कहा कि मुझे एक मरीज़ को लेकर फ़ोन आया जिसने बताया गया कि उसने कुछ निगल लिया है। इसके न करने के बाद पता चला कि उसके पेट के अंदर मोबाइल फ़ोन है। जोकि तीन अलग अलग हिस्सों में बँट चुका था।
सबसे ज़्यादा परेशानी पेट में गई फ़ोन की बैटरी से हो सकती थी क्योंकि वह पेट के अंदर किसी भी वक़्त ब्लास्ट हो सकती थी। शख्स पेट में दर्द होने के बाद खुद प्रिस्टिना के अस्पताल गया था। डॉक्टर के मुताबिक युवक ने फोन निगलने का कारण नहीं बताया। आपको बता दें कि पेट से डिवाइस को निकालने में क़रीब दो घंटे का समय लगा।
READ ALSO: देहरादून: कुत्ते के काटने से 15 साल के नीरज की मौत, इलाके में पसरा सन्नाटा…