चमत्कार: अपने 6 साल के बेटे को यमराज के हाथों से छुड़ा ले आई मां, जानिए आखिर कैसे…

0
Mother brought her 6 year old son out of the hands of Yamraj

चमत्कारों के बारे में हम केवल टीवी में देखते है,लेकिन आज हम आपको असल में एक ऐसी ही खबर सुनाने जा रहे है।मां अपने बेटे को जान को यमराज से छीनकर वापस लाई है।जहां लोगों ने आस छोड़ दी वहां मां के विश्वास ने यह चमत्कार कर दिखाया।जानकारी के मुताबिक खबर हरियाणा के हितेश और जाह्नवी नामक पति पत्नी बहादुरगढ़ के निवासी है।कुछ समय पहले उनके बेटे को टाइफाइड हुआ जिसके लिए उसे दिल्ली के अस्पताल में ले जाया गया।लेकिन वहां उसे 26 मैं को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया था।

इसके बाद बच्चे के शव को घर लाया गया। देर होने के कारण शव को बर्फ में रखा गया और अगले दिन बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी भी होने लगी।सभी लोगों ने शव को ले जाने के लिए कहा।लेकिन। बच्चे की मां और ताई शव को हिला हिला कर उठाने की कोशिश कर रही थी।कुछ ही समय में उन्हे पैक हुए शव से कुछ हरकतें महसूस हुई।घरवालों ने शव को खोला।बच्चे के पिता ने उसे अपने मुंह से सांस देने की कोशिश की और एक पड़ोसी ने छाती में दवाब बनाना शुरू कर दिया।अचानक ही बच्चे ने अपने पिता के होंट पर दांत देते हुए जख्म दे दिया।

लेकिन पिता इस जख्म को देख कर खुश हुआ और उसी समय बच्चे को रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया।जल्द ही उसका इलाज शुरू हुआ,इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की जान बचने की सिर्फ 15 प्रतिशत ही उम्मीद है।डॉक्टरों ने इलाज किया और बच्चे की तेजी से रिकवरी होनी शुरू हुई।बच्चा मंगलवार को अच्छे से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुका है।केवल परिजन ही नही बल्कि पूरा गांव इस चमत्कार को देख कर कुशी है।मां जान्हवी भगवान का तहे दिल से धन्यवाद कर रही है,तो दादाजी इसे चमत्कार बता रहे है।सभी परिजन इस बात की खुशी मना रहे है।

ALSO READ THIS:सफाई कर्मचारी का बेटा भारतीय सेना में बना अफसर, मजाक उड़ाने वाले भी अब दे रहे बधाई…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here