जैसा कि हम सब जानते हैं आए दिन सोशल मीडिया पर कई ख़बरें वायरल होती रहती है कई ख़बरें हमें हँसाते हैं तो कई रुलाती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला कचड़े की जगह अपने बच्चे को ही डस्टबिन में डाल देती है। वीडियो में दिखाया गया है कि महिला कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर निकलती है। उसके एक हाथ में बच्चा और एक हाथ में कचरे के थैले पकड़ी हुई होती है। वह दोनों को लेकर घर से बहार चाहती है। महिला के घर लौटते वक़्त उसके हाथ में केवल कचरे के थैले होती है और बच्चा ग़ायब हो जाता है। कुछ देर बाद महिला को होश आता है कि वह डस्टबिन में कचरे की जगह अपने बच्चे को फेंक आई है। फिर वह बच्चे को लेने के लिए दौड़ती हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए शिखर धवन को भी टैग किया। साथ ही उन्होंने लिखा है कि शिखर धवन ऐसा कर सकते हैं। हरभजन कि इस पोस्ट पर शिखर धवन कोमेंट करते हुए लिखते हैं कि ‘मालिक हाथ जोड़ता हूँ’ घर पर आयशा मेरी हालत ख़राब कर देगी। उनके इस कॉमेंट का रिप्लाई करते हुए हरभजन सिंह ने हँसने वाले इमोजी भेजी। उसी के साथ फ़ैन्स इस वीडियो पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
इस वीडियो को अब तक पौने तीन लाख लाइक्स मिल चुके हैं। अधिकतर लोगों ने इस वीडियो पर हँसने वाली इमोजी कॉमेंट की है। इसी बीच एक यूज़र ने लिखा शुक्र मनाओ यह माँ ने किया यदि बाप करता तो उसकी ख़ैर नहीं होती। एक महिला कॉमेंट कर लिखती है जब आप टेंशन में होते हो तो छोटी मोटी गलतियां हो जाती है लेकिन दिस इज़ टू मच।
View this post on Instagram