अगर आपकी आंखे बाज की तरह तेज है तो इस फोटो में पेड़ के पीछे बैठा उल्लू ढूंढ कर दिखाए…

0
Picture -of-the -owl-hidden-in-the-trees

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। चलिए हम आपको बताते हैं की कोन ये तस्वीर है जो इतनी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक उल्लू छिपा है जिसे हर कोई इतनी आसानी से ढूंढ नहीं सकता।और इस फोटो को देखकर लोग चकरा गए हैं। आपको पता ही होगा की सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिनों स्पॉट द ऑबजेक्ट चैलेंज खूब वायरल होता रहता है और इस चैलेंज में तस्वीर में छिपी कोई भी चीज को ढूंढने के लिए लोगों को चैलेंज दिया जाता है।

आपको बता दें की इस तस्वीर को आईएफएस अफसर Dharamveer Meena ने शेयर किया है। और उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है की, पक्षी को ढूंढे। इस तस्वीर में एक उल्लू छिपा हुआ है जो बहुत कम लोगों को नजर आ रहा है। हम आपको बता देते हैं की तस्वीर में छिपा उल्लू साफ नहीं दिख रहा क्योंकि उसका रंग पेड़ के रंग से मिल रहा है। इसलिए लोगों को पेड़ में बैठे पक्षी इतनी आसानी से नजर नहीं आ रहे हैं। तो पेड़ पर छिपे उल्लू को देखना थोड़ा दिमाग पर जोर लगाने वाली बात है।

आपको इस तस्वीर में छिपे उल्लू को ढूंढना है और अगर अपने इस पेड़ पर बैठे हुए उल्लू को ढूंढ लिया तो मतलब आपकी आंखें बड़ी तेज हैं। हालांकि अभी भी बहुत से लोग इस तस्वीर में छिपे हुए उल्लू को ढूंढ नहीं पाए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here