सास बहू मैं अनबन तो सुनी ही है सबने लेकिन क्या किसी ने इतनी भयंकर लड़ाई देखी है कभी क्या? जो सबको हैरान कर देगी। आपको बता दें की ये, जानकारी के मुताबिक चांदी गांव की रहने वाली रोशनी अपनी बहू और बेटों के साथ रहती हैं। लेकिन बहू ने परसों सास पर कोई तंज कसा, जिसके बाद उन दोनों की जबरदस्त लड़ाई हो गई। दोनो ने एक दूसरे के बाल नोचे, वहीं इस लड़ाई का दो सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे दिखाई दे रहा है की कैसे ये दोनो सास बहू एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं।
वहीं अब ये मामला लाखनमाजरा थाने तक भी पहुंच गया, लेकिन बताया जा रहा है की अभी थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई है।बताया जा रहा है की, मारपीट के दौरान रोशनी के चेहरे, पीठ और पीछे कमर पर चोट के निशान है, और उसका कहना है कि उसकी बहु बात-बात पर ताने मारती है और बेवजह लड़ाई के बहाने बनाती रहती है। रोशनी के अनुसार वीरवार सुबह भी बेवजह बहू ने उसके साथ झगड़ा किया और मार पिट कर दी, जिसकी पास खड़े पीड़ित महिला के बेटे ने एक वीडियो भी बना ली।
अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। हां तो देखी अपने वीडियो है न कितनी भयंकर लड़ाई। हमने अक्सर सुना है की सास बहू मैं थोड़ी बहुत कहासुनी तो होती रहती है लेकिन, फिर भी बहुत सी ऐसी सास हैं जो अपनी बहु को अपनी बेटी की तरह ही रखती हैं, लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से मामले देखना को मिल जाते हैं।