शादी की रस्में दिलाते हुए पंडित जी ने दूल्हे से कहा- जब रूठेगी तो मैं मनाऊंगा, दूल्हे का जवाब सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, देखिए वीडियो….

0
See the viral video of pandit ji saying to groom jb ruthegi to main manaunga

शादियों में अक्सर कई बार ऐसे वाक्या हो जाते हैं जिसे देख दुल्हन दूल्हा और बाराती तक भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। शादी के दौरान एक समय ऐसा आता है जब दूल्हा दुल्हन मंडप में कसम लेते हैं कि वे एक दूसरे का खयाल रखेंगे। लेकिन कई बार यह कसम वाली रस्म इतनी फनी हो जाती है कि लोगों का हंस हंसकर बुरा हाल हो जाता है।

ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दूल्हा दुल्हन मंडप पर बैठे होते हैं। आसपास रिश्तेदार भी खड़े होते हैं। पंडित जी भी दूल्हा दुल्हन से कस्में खिलवाते हैं। तभी पंडित जी दूल्हे को कसम खाने को बोलते है कि “जब रूठेगी तो मैं मनाऊंगा।” दूल्हे को लगता है कि पंडित जी अपनी बात कर रहे हैं। इसलिए वह भी कह देता है कि “अच्छा आप मनाओगे, फिर ठीक है।”

दूल्हे द्वारा इतना कहते ही आसपास मौजूद रिश्तेदार जोर जोर से हंसने लगते हैं। साथ में दुल्हन का भी हंस हंसकर बुरा हाल हो जाता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। अब तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। तो वहीं 28 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद भी कर चुके हैं। आप भी देखें यह मजेदार विडियो।

 

READ ALSO: काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, पढ़िए पूरी खबर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here