घर में रखी ये 5 चीजें कर सकती है आपको कंगाल, करें तुरंत बाहर…

0
these five things kept at home can make you poor as per vastu shastra

दुनिया का हर व्यक्ति यह चाहता है की उसके घर में खुशी का माहौल और सुख बना रहे। वास्त्रु शास्त्र की माने तो गलत सोच आपको, आपके जीवन को बर्बाद कर देती है। अनजाने में लोग कुछ ऐसा कर देते है जिससे घर में सुख शांति भंग हो जाती है और धन की कमी भी होने लगती है। वास्त्रु शास्त्र के मुताबिक घर में पाँच चीज़ें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा होने लगती है। खुद को कंगाल होने से बचाना है तो बहुद्धिमानी इसी में होगी की घर से निकाल दे।

कबाड़ व जालो को करते रहे घर में साफ घर में साफ सफाई बहुत जरूरी होती है। जाले व कबाड़ है और इसे साफ करने में आप लापरवाही कर रहे है तो ये आपके लिए ही नुक्सान है। कहते है कि जहां साफ सफाई रहती है वहाँ माता लक्ष्मी जी का वास होता है। घर में जाला ना लगने दे और यदि कबाड़ का समान खराब हो या ठीक करवाने वाला हो तो ज्यादा समय तक घर में ना रखे जल्दी से ठीक करवा ले या बहार फ़ेंक दे।

घर में कांटेदार पौधे ना लगाएं: सभी लोग अपने अपने घरो में पौधे लगाते है चाहे वो गमले में हो या घर के गार्डन में, पौधे कोई भी हो लेकिन हमेशा ध्यान रखे जिन पौधों में कांटे होते है उन्हे घर म ना लगाएं। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन पौधों में दूध निकलता है या जिनमे कांटे होते है। उनको घर में लगाने से घर के सदस्य के जीवन में कई तरह की आर्थिक समस्या आती है। और पौधों को घर में रखना खतरे का संकेत माना जाता है।

कबूतर का घोंसला होता है घर में अशुभ कबूतर अपना घोंसला घर में ही बना लेते है। शास्त्रों का कहना है कि कबूतर के घोसले से घर में गरीबी होती है। घर में अगर कबूतर का अंडा फुट जाये तो आने वाली परेशानियों की सूचना मिल जाती है। इसलिए हमेशा ध्यान रखे की आपके घर में कभी भी कबूतर घोंसला ना बना पाए।

झाड़ू को हमेशा छुपाकर रखे: हर किसी के घर में झाड़ू होता है और इसको माता लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को घर में ऐसी जगह रखे जहां से किसी को नज़र ना आए। घर में शाम के समय झाड़ू लगाना न लगाए , झाड़ू को अंदर से बहार लेकर जाये, झाड़ू को खड़ा ना करें, जो लोग वास्तु शास्त्र की इन बातो भी पालन नही करते है उनके घर के सदस्यों को कठिनाईओ का सामना करना पड़ता है।

दीवारो की सीलन से बचें: घर में कहीं भी पानी का टपकना या सीलन आना ये अशुभ माना गया है। जिन घरो में नल से पानी टपकता है या सीलन होती है वहाँ माता लक्ष्मी कभी वास नही करती , और घर के बाकी लोगो को भी काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है।

READ ALSO: उत्तराखण्ड: दो शादी वाले पति ने पाटल से गर्दन काट कर एक पत्नी को मार डाला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here