चलती बाइक पर प्रेमी जोड़े ने की सारी हदें पार, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस….

0
This love couple crossed the limits on bike see the video

भोपाल:- भोपाल मे एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये भोपाल की वीआईपी रोड है जिसमे चलती बाइक पर एक जुड़ा गलबहियां करता नज़र आया है। जिसमें प्यार में डूबा एक प्रेमी चलती बाइक पर कुछ ऐसी हरकते कर बैठा जो उस पर भारी पड़ गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रेमी युगल की छानबीन कर रही है।

चलती बाइक पर जुड़े ने की गलबहियां: यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी अभी नही मिली है। लकिन इस वीडियो से इतना पता चल गया की ये वीआईपी रोड का वीडियो है। अपनी जान को जोखिम मे डाल कर चलती बाइक पर अपने प्यार का प्रदर्शन कर रहा है। यहाँ तक लड़की भी बाइक पर पेट्रोल की टंकी पर लड़के की तरफ चेहरा किए हुए गलबहियां कर रही है। और दोनो ने ही हेलमेट नही पहना है। बाइक की रफ़्तार इतनी तेज़ है कि वह कार को ओवरटेक करती हुई नज़र आ रही है। कार के मालिक ने इन प्रेमी युगल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।

कपल की तलाश मे जुटी पुलिस: तेज़ चलती बाइक पर जुड़े को गलबहियां करने का इस वीडियो के सामने आने के पता पुलिस उनकी तलाश मे लग गई है। पुलिस ने कहा की जिस तरह से यह युवक ड्राइविंग करता हुआ वीडियो मे दिख रहा है यह ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन है। वायरल वीडियो मे बाइक के नंबर की पहचान की जा रही है और युवक के पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह एक पहली वीडियो नही है जिसमे प्रेमी युगल को इस यरह बाइक पर देखा गया है। लोगो का कहना है की यहाँ आये दिन ये सब देखने को मिलता है। सतर्क रहे क्युकी इस तरह की हरकते बाइक पर करना खतरनाक हो सकता है।

READ ALSO: उत्तराखण्ड: बेरोजगारी ऐसी कि 5वीं पास नौकरी की लाइन में BED और MSC वाले छात्र…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here