स्कूल जाने से पहले घर घर जाकर फेंकता है अखबार, इस बच्चे की मेहनत को सलाम कर रहे लोग…

0
This telangana boy delivers newspaper before going to school video viral

तेलंगाना के जगलियत का रहने वाला एक बच्चे ने ये आज साबित कर दिया कि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती। बच्चे का नाम जय प्रकाश है। जय प्रकाश पढ़ाई और नौकरी दोनो साथ मे करता है। वह एक सरकारी स्कूल मे पड़ता है। स्कूल जाने से पहले वह सुबह जल्दी उठ कर लोगो के घरो मे अखबार डालने का काम करता है।

जय प्रकाश का कॉन्फिडेंस और मेहनत काबिल के तारीफ़ है। तेलंगाना के मंत्री टी रामा राव ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कि जिसमे बच्चे से तेलुगु मे बात हो रही है। मंत्री से बच्चे से पूछा कि वह क्या काम करता है तो उसने कहा पढ़ाई के साथ काम करने मे कोई बुराई नही है। अगर मैं काम और पढ़ाई दोनो एक साथ करूंगा तो ये मेरे लिए ही भविष्य मे फायदेमंद रहेगा। ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया। इस वीडियो को 1,99,300 व्यूज मिल चुके है, वही 3077 बार ये ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। वही इस वीडियो को 20 हज़ार से भी ज्यादा लाइक मिल गए है।

READ ALSO: आगरा: कक्षा में डांस करते हुए शिक्षकों का वीडियो हुआ वायरल, 5 शिक्षक निलंबित…

READ ALSO: बिहार: मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने दे दी अपनी जान, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here