रिटायर्ड हुए फौजी का ऐसा स्वागत आपने आजतक नहीं देखा होगा, देखिए वीडियो

0
You would not have seen such a welcome to the retired soldier, watch the viral video
Image: You would not have seen such a welcome to the retired soldier (Source: Social Media)

आज की खबर भिंड जिले के अजनोद गांव से आ रही है।यहां फौज से रिटायर हुए एक जवान की पत्नी ने उनका बहुत अनोखे और जोरों शोरों से स्वागत किया।इस तरह के अनोखे और ग्रैंड वेलकम को देख रिटायर्ड फौजी ने इसे अपने जीवन का अनमोल पल है।

फौजी का नाम सोनू लाल गोस्वामी है।वे 2004 में फौज में सपाही के रूप में भर्ती हुए थे।वे ऑपरेटर की पोस्ट पर तैनात हुए थे।अब 18 वर्ष की सेवा कर हवलदार के रूप में वह 28 फरवरी को रिटायर्ड हुए।रिटायर्ड होने के बाद वे अपने गांव ग्वालियर लौटे तो उनकी पत्नी आरती उनका इंतजार कर रही थी।

जैसे ही वे स्टेशन से बाहर निकलते है तो देखते है कि उनके लिए हाथी की सवारी तैयार था साथ ही अन्य रिश्तेदार भी घोड़े और बग्गी तैयार किए उनका इंतजार कर रहे थे। फौज की वर्दी में ही पति को हाथी पर बैठाया गया और पूरे जुलूस के साथ वे सभी घर आए।वहीं रास्ते में सोनू ने हाथी पर खड़े होकर सैल्यूट भी किया।वहीं सोनू ने कहा कि उनकी फौज में भर्ती होने,शादी और बच्चों के होने के बाद यह भी उनके जीवन का एक अनमोल पल बन चुका है।

वहीं सोनू की पत्नी आरती का कहना है कि उनकी शादी के समय सोनू उन्हे लेने घोड़े पर आए थे।और इसके बाद वह नौकरी के चलते घर बहुत कम आ पाते थे और बाहर रहकर देश की सेवा करते रहे।अब 18 साल में वे पूरी तरह से अपने परिवार के पास लौटे है तो यह पल उनके जीवन की एक नई शुरूआत है।

इसीलिए उन्होंने इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने पति का इस तरह ग्रैंड वैलकम किया।रिश्तेदारों की मदद से आरती ने हाथी और बग्गी घोड़ों को किराए पर लिया।और अपने पति का राजा की तरह स्वागत किया।उन्होंने बताया कि यह पल वह जिंदगी भर याद रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here